Wednesday, January 22, 2025
No menu items!

सर्दियों में 4 महीने लगता है ये तिब्बती बाजार सस्ते गर्म कपड़ों के लिए बेहतरीन विकल्प 500 रुपए से होती है शुरूआत

Must Read

बरेली शहर उत्तर प्रदेश का आठवां सबसे बड़ा महानगर और रामगंगा नदी के किनारे बसा है। उत्तराखंड राज्य से सटे हुए इस जिले का इतिहास के स्वतंत्रता संग्राम में में काफी योगदान रहा है। Soul of the City के नाम से मशहूर इस शहर का अपना ही ऐतिहासिक महत्व है। साथ ही धार्मिक महत्व की बात करें तो बरेली में बहुत से स्थान हैं। अच्छा वैसे कई बार आपने बॉलीवुड के फिल्मी गानों में बरेली के बाजार के काफी चर्चे सुने होंगे। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको बरेली शहर में लगने वाले तिब्बत मार्किट के बारे में बताने जा रहे है। तो चलिये जयादा देर नहीं करते है और आपको बताते है बरेली में लगने वाले तिब्बत मार्किट के बारे में।

सर्दियों में 4 महीने लगता है ये तिब्बती बाजार सस्ते गर्म कपड़ों के लिए बेहतरीन विकल्प 500 रुपए से होती है शुरूआत
सर्दियों में 4 महीने लगता है ये तिब्बती बाजार सस्ते गर्म कपड़ों के लिए बेहतरीन विकल्प 500 रुपए से होती है शुरूआत

बरेली का तिब्बती मार्केट एक ऐसा मार्केट है। जहां तिबत्ती ऊनी कपड़ों का फैशन और विकल्प बेशुमार है। ये बाजार एक बार फिर परंपरागत अंदाज में पहले नगर निगम बरेली के पास लगता था परन्तु कोविड-19 महाबारी के बाद से यह बाजार विशप मंडल इंटर कॉलेज बरेली में लग चुका है। ऐसे में यहां बरेली शहर में दूर दूर तक के ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। यहाँ आपको युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक और युवतियों से लेकर महिलाओं बच्चों तक की हर डिमांड पूरी हो रही है। यहाँ आपके बच्चों के लिए भी पर्याप्त ऊनी कपड़े भी इस तिबत्ती बाजार में मौजूद होते हैं। बरेली शहर में इस बाजार की साख यूं ही नहीं है।

काफी वक़्त से यह तिबत्ती बाज़ार ग्राहकों की मांग पर खरा उतर रहा है। जोकि आज के दौर में मॉल और शापिंग कांप्लेक्स के वक़्त में भी भी खुद की उपयोगिता साबित कर रहा है। कहने की जरूरत नहीं कि बरेली शहर के विशप मंडल इंटर कॉलेज बरेली के मैदान में जाड़े के मौसम में मात्र चार महीने का यह बाजार हमेशा की तरह इस बार भी  लोगों की जरूरत बन गया है। यहाँ दुकानों के साथ-साथ वाहन भी आसानी से खड़े हो सकेंगे। जिसका यातायात पर कोई विपरीत असर भी नहीं पड़ेगा।

स्थानीय लोगो के द्वारा बताया गया कि सर्दियों में तिबत्ती बाजार लोगो की यह पहली पसंद है, यहा ₹500 से लेकर तीन से ₹4000 तक के गर्म कपड़े बहुत आसानी से मिल जाते हैं। जोकि  छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग महिलाओं तक के शॉल, जैकेट, इनस्टॉल, कैप्स, स्वेटर सभी चीज मिल जाएगी।

सर्दियों में 4 महीने लगता है ये तिब्बती बाजार सस्ते गर्म कपड़ों के लिए बेहतरीन विकल्प 500 रुपए से होती है शुरूआत
सर्दियों में 4 महीने लगता है ये तिब्बती बाजार सस्ते गर्म कपड़ों के लिए बेहतरीन विकल्प 500 रुपए से होती है शुरूआत

वही बड़ी दुकान और शोरूम की अगर बात करें तो तिब्बती मार्केट में बहुत ही रीजनेबल रेट पर गर्म कपड़े दिए जाते हैं और शोरूम पर उसका रेट ज्यादा रहता है। यहां पर आपको अनेको तरह की क्वालिटी के गर्म कपड़े मिल जाएंगे, जो कपड़ा शोरूम पर हजार रुपए का आएगा वह तिब्बती मार्केट में ₹500-700 में मिल जाएगा।

यह भी पढ़े- The Grand Nirvana Hotel & Resort: Bareilly Your Gateway to Tranquility

सर्दियों के चार महीने रहने का करते हैं इंतजाम?

तिबत्ती बाजार को चलने वाले तिब्बती दुकानदार यहाँ अपने परिवार के साथ आते है और अपने परिवार के साथ यहां चार महीने तक रहते है, ऐसे में वह सभी पुख्ता इंतजाम करते हैं। जैसे कोई कमरा किराये पर लेकर रहता है तो कोशिश करता है कि रहने की व्यवस्था बाजार के आसपास ही अपनी व्यवस्था कर लेते है।

सर्दियों में 4 महीने लगता है ये तिब्बती बाजार सस्ते गर्म कपड़ों के लिए बेहतरीन विकल्प 500 रुपए से होती है शुरूआत
सर्दियों में 4 महीने लगता है ये तिब्बती बाजार सस्ते गर्म कपड़ों के लिए बेहतरीन विकल्प 500 रुपए से होती है शुरूआत

जिससे उन्हें अपनी दुकान दुकान को आसानी से संचालित कर सकें और लेकिन ज्यादातर गौर किया गया है कि वह सभी दुकानदार एक बड़े से घर को रेंट पर लेके एक साथ एक ही ही मकान में रहते हैं। ऐसे में उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने इसके लिए बाकायदा मकान मालिकों से इसे लेकर करार कर रखा है। क्युकी उन्हें यहाँ लम्बे वक़्त तक रहना होता है, तो वह इसलिए खाने की व्यवस्था भी खुद ही करते हैं। ऐसे में वह सारे सामान को साथ लेकर आते हैं और खुद बनाते-खाते हैं। जिसमे उनका परिवार उनकी पूरी मदद करता है।

मित्रो अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप कमेंट बॉक्स में हमें अपनी राय जरूर बताये साथ ही इसे अपने मित्र व रिस्तेदारो के साथ जरूर साझा करे। अगर कोई त्रुटि हुई हो तो उसके लिए छमा करियेगा।

FAQ:

प्रश्न:-बरेली में तिब्बत मार्किट कहा लगी है ?

उत्तर:-विशप मंडल इंटर कॉलेज , बरेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

महाकुंभ 2025 बरेली होकर गुजरेंगी 14 विशेष ट्रेनें आसान होगा रिजर्वेशन मिलना

नमस्कार मित्रो कैसे है आप सब आशा करते है आप सब बहुत अच्छे होंगे। मित्रो जैसा की हम सभी...

More Articles Like This