नमस्कार मित्रो कैसे है आप सब आशा करते है आप सब बहुत अच्छे होंगे। यहाँ मिलते है प्रसिद्ध समोसा, इस समोसे को खाने के लिए टूट पढ़ती है भीड़, मित्रो बरेली का झुमका सिटी अपने स्ट्रीट फूड के लिए लगातार प्रसिद्ध होता जा रहा है। जहा एक तरफ बरेली के सिविल लाइन्स में जायकों का बाजार लगता है और यहाँ के युवाओं को यहां मिलने वाले चाइनीस फूड बेहद पसंद आते हैं इस समय समोसे लोगों का पसंदीदा बना हुआ है।
वैसे तो बरेली झुमका सिटी में लगभग हर गली मोहल्ले में समोसे मिल जाते हैं। लोग यहां मिलने वाले समोसे खाना काफी पसंद करते हैं। वही समोसो के शौकिनों के लिए बरेली में प्रवेश समोसे ने अपनी दुकान लगायी है। आज हम आपको बरेली की ऐसी ही कुछ प्रसिद्ध दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके समोसों का स्वाद आपको भी दीवाना बना देगा।
पर्वेश समोसा, बरेली में एक लोकप्रिय स्नैक्स जॉइंट है, असल में यूपी के बरेली में आज भी मात्र 7 रुपये का समोसा मिलता है। लेकिन इतनी महंगाई होने के वावजूद इतना सस्ता समोसा मिलना बड़ी बात है। बरेली शहर के एयरफोर्स इज़्ज़तनगर बरेली के क्षेत्र में पिछले कई सालों से इनकी समोसे की दुकान है और इस दुकान पर मात्र 7 रुपये का समोसा मिलता है।
प्रवेश समोसे वाले का स्वाद लोगों को बेहद पसंद आता है। यही वजह है कि सुबह से रात तक समोसे के दीवाने समोसे खरीदने के लिए टूट पड़ते हैं, जिसका मुख्य कारण यह भी है कि यहाँ समोसे कब खत्म हो जाएं पता ही नहीं चलता। आज से लगभग 3 साल पहले इस समोसे कि कीमत मात्रा 5 रूपए थी। वर्तमान की महंगाई को देखते प्रवेश समोसे वालो का रेट आज भी बहुत कम है।
पहले कीमत थी मात्र 5 रुपये?
यहाँ के दुकानदार प्रवेश ने बताया कि इस समोसे की खासियत यह है कि इनके समोसे का साइज बड़ा होता है, जोकि लोगों को खूब पसंद आता है। साथ ही इन समोसो जिससे वो बेस्ट भी होता है जिसके कारन लोगों की भीड़ यहां समोसे लेने आती है। उन्होंने कहा कि इस समोसे में आलू और सीक्रेट मशालों का उपयोग किया जाता है। पूरे दिन में लगभग 500-700 समोसे बनकर बिक जाते हैं। दुकानदार प्रवेश का कहना है यह दुकान बहुत पुरानी दुकान है। इस दुकान का संचालन इनके दादा, पापा के टाइम से होता आ रहा है।
प्रवेश ने बताई समोसे की ख़ासियत?
क्या क्या मिलता है यहाँ?
बरेली के प्रवेश समोसे वालो की बात करे तो इनके यहाँ सादा समोसे, समोसे छोले व पकौड़ी आदि का स्वाद आ यहाँ ले सकते है।
अगर आप लोगो ने भी प्रवेश समोसे वालो के समोसे का स्वाद का जायका लिया है तो आप हमें कमेंट में जरूर अपनी विचार व्यक्त करे। लेख अच्छा लगा हो तो आप इस लेख को अपने मित्रो के साथ जरूर साझा करे।