Saturday, December 21, 2024
No menu items!

Purnagiri Mela मां पूर्णागिरि मेला स्पेशल ट्रेन का आज से शुरू हुआ संचालन रोडवेज भी चलाएगा अतिरिक्त बसें

Must Read

टनकपुर का मां पूर्णागिरि मेला 25 मार्च से शुरू हो चुका है और इसमें श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। टनकपुर-कासगंज-टनकपुर के बीच मेला विशेष ट्रेन का नियमित संचालन सोमवार से शुरू हो गया है। रोडवेज की ओर से बदायूं-टनकपुर के बीच अब एक के स्थान पर दो बसों को चलाया जाएगा। बरेली और रुहेलखंड डिपो ने भी टनकपुर रूट पर बसों की संख्या में इजाफा किया है। पूर्णागिरि मेले में दर्शन के लिए मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बदायूं, बरेली सहित आसपास के अन्य जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। इस रूट पर 05061/05062 टनकपुर-मथुरा-टनकपुर एक मात्र ट्रेन का संचालन बुधवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन ही होता है। कासगंज-टनकपुर के बीच इस ट्रेन में सीटें लगभग फुल हैं। ऐसे में सोमवार से 05451/05452 टनकपुर-कासगंज-टनकपुर पूर्णागिरि मेला विशेष नियमित ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है।

Purnagiri Mela: Operation of Maa Purnagiri Mela special train started from today, roadways will also run additional buses.
Purnagiri Mela: Operation of Maa Purnagiri Mela special train started from today, roadways will also run additional buses.

05451 कासगंज-टनकपुर विशेष ट्रेन कासगंज से सुबह पांच बजे चलेगी। 6:30 बजे बदायूं, 7:49 बजे बरेली जंक्शन, 8:05 बजे बरेली सिटी, 8:20 बजे इज्जतनगर, 10:05 बजे पीलीभीत और 11:55 बजे टनकपुर पहुंचेगी।
05452 टनकपुर-कासगंज मेला विशेष ट्रेन दोपहर 2:20 बजे टनकपुर से चलेगी। शाम 5:22 बजे इज्जतनगर, 5:45 बजे बरेली सिटी, 6:25 बजे बरेली जंक्शन, रात आठ बजे बदायूं और 9:45 बजे कासगंज पहुंचेगी।
चार अप्रैल से उपलब्ध हैं सीमित सीटें
05061 टनकपुर-मथुरा विशेष ट्रेन में दो अप्रैल तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। चार, पांच, छह और आठ अप्रैल को क्रमवार 29, 50, 24 और 29 सीटें उपलब्ध हैं। 05062 मथुरा-टनकपुर विशेष ट्रेन में पांच, छह व आठ अप्रैल को क्रमवार 37, 48 व 27 सीटें उपलब्ध हैं। 25 अप्रैल तक अलग-अलग तारीखों में अधिकतम रिक्त सीटों की संख्या 50 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली एक उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति की झलक

नमस्कार मित्रो कैसे है आप सब आशा करते है कि आप सभी बहुत अच्छे होंगे, मित्रो आर्मी पब्लिक स्कूल...

More Articles Like This