Thursday, November 21, 2024
No menu items!

पीलीभीत-मैलानी मार्ग पर नई ट्रेन सेवाएं: यात्रा को सुविधाजनक बनाते हुए New train services on Pilibhit-Mailani route: Making travel convenient

Must Read

पीलीभीत-मैलानी मार्ग पर ट्रेन सेवाएं शुरू होने की बात बहुत ही सराहनीय है। इससे लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी। लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन और छपरा-लालकुआं स्पेशल ट्रेन की शुरुआत के साथ ही रेलवे इस क्षेत्र में यातायात को सुविधाजनक बनाए रखने के लिए प्रयासरत है।

पीलीभीत-मैलानी मार्ग पर नई ट्रेन सेवाएं: यात्रा को सुविधाजनक बनाते हुए New train services on Pilibhit-Mailani route: Making travel convenient
पीलीभीत-मैलानी मार्ग पर नई ट्रेन सेवाएं: यात्रा को सुविधाजनक बनाते हुए New train services on Pilibhit-Mailani route: Making travel convenient

05060 लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। इस ट्रेन का रवाना होने का समय लालकुआं से 14:00 बजे है, जो किच्छा पहुँचने के लिए 14.30 बजे तक अग्रसर होगी, और फिर भोजीपुरा से 15.55 बजे को यात्रा को आगे बढ़ाएगी। 05059 हावड़ा-लालकुआं समर स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से प्रत्येक शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन हावड़ा से 23:30 बजे को उड़ने के लिए तैयार होगी, और फिर तीसरे दिन भोजीपुरा से 12:05 बजे और किच्छा से 12:45 बजे को यात्रा को आगे बढ़ाएगी।

कल, 05119 छपरा-लालकुआं स्पेशल ट्रेन भी शनिवार को चलेगी। इस ट्रेन का रवाना होने का समय छपरा से होगा और फिर दूसरे दिन बरेली जंक्शन से 01:33 बजे, बरेली सिटी से 01:55 बजे, इज्जतनगर से 02:15 बजे, भोजीपुरा से 02:42 बजे, और अंत में बहेड़ी से 03.17 बजे को यात्रा को आगे बढ़ाएगी।

इस प्रकार, रेलवे ने इन ट्रेनों के माध्यम से पीलीभीत-मैलानी मार्ग पर यात्रा को सुविधाजनक बनाने का प्रयास किया है। यह नई सेवाएं लोगों को अपने गंतव्य तक बहुत ही आसानी से पहुंचाने में मदद करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

सावन में बरेली के इन 7 प्रमुख मंदिरों में करें महादेव के दर्शन, हर मनोकामना होगी पूरी

नमस्कार मित्रो कैसे है आप सब आशा करते है आप सभी बहुत अच्छे होंगे। मित्रो श्रावण मास का महीना...

More Articles Like This