Wednesday, January 22, 2025
No menu items!

बरेली में 2030 से दौड़ने लगेगी मेट्रो, तैयार हो रहा है डीपीआर का ड्राफ्ट

Must Read

बरेली में मेट्रो रेल चलने की योजन अब जोर पकड़ रही रही है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो वर्ष २०३० से बरेली शहर में मेट्रो रेल दौड़ने लगेगी। जहा एक तरफ मेट्रो रेल चलाने के लिए दो नए रूट प्रस्तावित किये गए है वही दूसरी तरफ इसमें सिर्फ अभी २ कोच वाली मेट्रो चलेगी। वही अगर इनके रूट की बात की जाये तो यह रूट कुल २२ किलोमीटर लम्बा होगा और इसमें कुल २० मेट्रो स्टेशन बनाये जायेंगे। वही जानकारी के मुताबिक सभी मेट्रो के स्टेशन हेतु इनके स्थान तय किये जा चुके है।

बरेली में 2030 से दौड़ने लगेगी मेट्रो, तैयार हो रहा है डीपीआर का ड्राफ्ट
बरेली में 2030 से दौड़ने लगेगी मेट्रो, तैयार हो रहा है डीपीआर का ड्राफ्ट

सर्वे और डीपीआर की तैयारी?

बरेली मेट्रो की इस परियोजना के लिए भौगोलिक और टोपोग्राफिक सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है। और अब डीपीआर (डिजिटल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। राइट्स (रेल इंडियन टेक्निकल एंड इकॉनमी सर्विस) के द्वारा भी डीपीआर (डिजिटल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार किया जा रहा है। जिसको लेके यूपी मेट्रो और बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारी, मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की देखरेख में इसी महीने ड्राफ्ट सर्वे रिपोर्ट का आकलन भी करेंगे।

यह भी पढ़े- नए रेल रूट्स से बरेली के यात्रियों के लिए खुशखबरी – जानें कौन सी ट्रेनें होंगी शुरू

5000 करोड़ की परियोजना?

5000 हज़ार करोड़ रूपए की इस परियोजना के पूरा होने पर करीब 15000 लोग मेट्रो से सफर कर सकेंगे। वही अधिकारीयों का इसको लेके कहना है कि डीपीआर (डिजिटल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) इस माह के अंत तक तैयार कर लिया जाएगा। जिसके बाद महत्वपूर्ण सुझावों व संसोधनो के बाद इस अंतिम रूप दिया जाएगा। और फिर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के पास इसे मंजूरी के लिए भेज दिया जायेगा।

अंडरग्राउंड और ऊपरी रूट?

सर्वेक्षण में पिलर को खड़े करने के लिए जमीन की मजबूती की जांच पूरी की जा चुकी है। पटेलचौक से कोहाड़ापीर रोड क्रासिंग तक मेट्रो को अंडरग्राउंड या भूमिगत बनाया जायगा। इसके लिए यूटिलिटी शिफ्टिंग का आकलन भी पूरा किया जा चूका है। मेट्रो के संचालन और उसके रख रखाव हेतु डीपो निर्माण के लिए 100 फूटा रोड पर जमीन भी प्रस्तावित की गयी है।

मुख्य रूट और स्टेशन?

रूट 1 -(ब्लू लाइन- 12.5 किलोमीटर):

बरेली जंक्शन, चौकी चौराहा, गाँधी उद्यान, सेटे लाइट बस अड्डा, बीसलपुर चौराहा, तुसलीनगर, रुहेलखंड विश्वविद्यालय, 100 फूटा क्रासिंग, फीनिक्स माल, सन सिटी और फन सिटी कुल स्टेशन की संख्या (11) होगी।

रूट 1  -(रेड लाइन – 9.5 किलोमीटर):

चौकी चौराहा, पटेल चौक, कुतुबखाना मार्किट, कोहड़ापीर  रोड क्रासिंग, डीडीपुरम चौराहा, सब्जी मंडी, आईवीआरआई,  नार्थ सिटी एक्सटेंशन, फन सिटी कुल स्टेशन की संख्या (9) होगी।

परियोजना की समय सीमा?

वही अगर परियोजना की समय सीमा की बात की जाये तो यदि सब कुछ सुचारु रूप से सही चला तो वर्ष 2030 तक बरेली शहर में मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जायेगा। इस परियोजना का निर्माण वर्ष 2056 की आवश्यकताओ को ध्यान में रख कर किया जाएगा।

अगर इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी तो इसे अपने मित्रो के साथ जरूर साझा करे। और अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

महाकुंभ 2025 बरेली होकर गुजरेंगी 14 विशेष ट्रेनें आसान होगा रिजर्वेशन मिलना

नमस्कार मित्रो कैसे है आप सब आशा करते है आप सब बहुत अच्छे होंगे। मित्रो जैसा की हम सभी...

More Articles Like This