Wednesday, April 16, 2025
No menu items!

महाकुंभ 2025 बरेली होकर गुजरेंगी 14 विशेष ट्रेनें आसान होगा रिजर्वेशन मिलना

Must Read

नमस्कार मित्रो कैसे है आप सब आशा करते है आप सब बहुत अच्छे होंगे। मित्रो जैसा की हम सभी जानते है
कि महाकुंभ 2025 शुरू हो चूका है।  इस महाकुम्भ में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधाऔ को ध्यान में रखते हुए कई सारी 14 विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।

जहा एक तरफ वर्तमान में टनकपुर  से सिगंरौली तक जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस, मेरठ से लखनऊ तक जाने वाली राज्यरानी और बरेली से प्रयागराज तक जाने वाली मुग़ल सराय एक्सप्रेस, सहारनपुर से प्रयागराज तक जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस सहित कुल 8 ट्रेनों का संचालन नियमित किया जा रहा है। वही अब 14 विशेष ट्रेने बरेली से होकर अमृतसर, दिल्ली, और प्रयागराज के बीच 14 विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया है।

महाकुंभ 2025 बरेली होकर गुजरेंगी 14 विशेष ट्रेनें आसान होगा रिजर्वेशन मिलना
महाकुंभ 2025 बरेली होकर गुजरेंगी 14 विशेष ट्रेनें आसान होगा रिजर्वेशन मिलना

रेलवे ने यात्रियों को सुविधा को ध्यान में रख कर ये विशेष कदम उठाया है। इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क को भी स्थापित किया गया है। जहा जीआरपी यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी उपलब्ध करा रही है।

29 जनवरी को को होने वाले प्रमुख राजसी स्नान के लिए रेलवे की तैयारियां पूरी?

महाकुम्भ 2025 मेले के अंतर्गत 29 जनवरी 2025 को होने वाले राजसी स्नान को लेके भारतीय रेलवे ने विशेष तैयारियां कर ली है तथा साथ ही साथ यात्रियों की संख्या और उनकी सुविधा को देखते हुए सुरक्षा के भी पुरे इंतज़ाम कर लिए गए है।

रेलवे बोर्ड का निर्देश अवैध यात्रा पर कड़ी कार्यवाही?

महाकुम्भ 2025 मेले के कारण वर्तमान में ट्रेनों में बहुत ही ज्यादा भीड़ देखी जा रही है इससे अवैध यात्रा करने वालो की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसको लेकर रेलवे बोर्ड को इस मामले में काफी शिकायते प्राप्त हुई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ़ और जीआरपी की विशेष टीमों को तैनात किया गया है।

बरेली, मुरादाबाद, हापुड़ और गाज़ियाबाद के रेलवे स्टेशनो पर कड़ी निगरानी?

बरेली, मुरादाबाद, हापुड़ और गाज़ियाबाद के रेलवे स्टेशनो पर कड़ी निगरानी राखी जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा और उनको सही जानकारी प्रदान करने के लिए इन स्टेशनो पर भी कड़ी निगरानी के साथ साथ विशेष हेल्प डेस्क को भी स्थापित किया गया है। ताकि उन्हें प्रयागराज तक जाने वाली ट्रेनों के बारे में सही जानकारी समय पर मिल सके।

यह भी पढ़े –महाकुम्भ 2025 के लिए विशेष ट्रेन सेवाएं 

नियमित ट्रेने :

15074/15073- टनकपुर  से सिगंरौली तक- त्रिवेणी एक्सप्रेस।

14230/14229- हरिद्वार से प्रयागराज तक- योगनगरी ऋषिकेश।

14242/14241- सहारनपुर से प्रयागराज तक- नौचंदी एक्सप्रेस।

14308/14307- बरेली से प्रयागराज तक- बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस (मुगलसराय एक्सप्रेस)।

विशेष ट्रेने:

04066- पुरानी दिल्ली से फाफामऊ तक – दिल्ली- फाफामऊ।

04065- फाफामऊ से पुरानी दिल्ली तक – फाफामऊ- दिल्ली ।

04662- अमृतसर से प्रयागराज तक- अमृतसर – प्रयागराज एक्सप्रेस।

04661- प्रयागराज से अमृतसर तक- प्रयागराज एक्सप्रेस।

मित्रो आशा करते है आपको ये लेख पसंद आया होगा।  अगर आपको ये लेख पसंद आये तो इसे अपने मित्रो व रिश्तदारों के साथ जरूर साझा करे। जिससे उनको भी सही जानकारी मिल सके। और वह भी इस महाकुम्भ 2025 के मेला का आनंद उठा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

माँ पूर्णागिरि मेला स्पेशल ट्रेन: बरेली-टनकपुर रूट पर विशेष सुविधा

पूर्वोत्तर रेलवे इज़्ज़तनगर मंडल ने श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए माँ पूर्णागिरी मेला स्पेशल ट्रेन का सञ्चालन शुरू कर...

More Articles Like This