Friday, April 4, 2025
No menu items!

माँ पूर्णागिरि मेला स्पेशल ट्रेन: बरेली-टनकपुर रूट पर विशेष सुविधा

Must Read

पूर्वोत्तर रेलवे इज़्ज़तनगर मंडल ने श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए माँ पूर्णागिरी मेला स्पेशल ट्रेन का सञ्चालन शुरू कर दिया है। इस विशेष सेवा के तहत बरेली-टनकपुर-बरेली और पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत रूट पर अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेनों का सञ्चालन किया जा रहा है।

माँ पूर्णागिरि मेला स्पेशल ट्रेन: बरेली-टनकपुर रूट पर विशेष सुविधा
माँ पूर्णागिरि मेला स्पेशल ट्रेन: बरेली-टनकपुर रूट पर विशेष सुविधा

ट्रेन सञ्चालन की अवधि 

(05307) टनकपुर-बरेली जंक्शन मेला स्पेशल ट्रेन का सञ्चालन 19 मार्च से 29 जून 2025 का प्रतिदिन किया गया है।  (05308) बरेली जंक्शन-टनकपुर मेला स्पेशल ट्रेन का सञ्चालन 20 मार्च से 30 जून 2025 तक प्रतिदिन किया गया है। (05309) पीलीभीत-टनकपुर मेला स्पेशल ट्रेन का सञ्चालन 19 मार्च से 29 जून 2025 का प्रतिदिन किया गया है। (05310)टनकपुर-पीलीभीत मेला स्पेशल ट्रेन का सञ्चालन 20 मार्च से 30 जून 2025 तक प्रतिदिन किया गया है।

(05307) टनकपुर-बरेली जंक्शन मेला स्पेशल (ट्रेन रूट व समय)

(05307) टनकपुर-बरेली जंक्शन मेला स्पेशल टनकपुर से रात को 9.30 पर चलेगी और खटीमा 10.03 पीलीभीत होते हुए बरेली जक्शन रात के 12.55 पर पहुंचेगी।

(05308) बरेली जंक्शन-टनकपुर मेला स्पेशल बरेली से सुबह 2.05AM पर चलकर सुबह 4 बजे पीलीभीत पहुंचेगी और यह सुबह टनकपुर 05.45AM पर पहुंचेगी।

अपनी यात्रा को आसान और आरामदायक बनाने के लिए बेस्ट ट्रेवल बैग- click here 

पॉवरबैंक- click here 

अभी ख़रीदे और सफर का आनंद उठाये

(05309) पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत मेला स्पेशल (ट्रेन रूट व समय)

(05309) पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत मेला स्पेशल ट्रेन रात में 9.10PM पर चलकर टनकपुर रात में 10.40PM पर पहुचेगी।

(05310) टनकपुर-पीलीभीत-टनकपुर मेला स्पेशल टनकपुर से  रात्रि को  11.45 PM पर चलकर सुबह 1.15PM बजे पीलीभीत पहुंचेगी

और अधिक पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Click Here 

(55323) पीलीभीत-टनकपुर मेला स्पेशल (बदला हुआ समय)

(055323) पीलीभीत से शाम को 3.10 पर चलकर शाम को ही टनकपुर 5 बजे पहुचेगी।

यात्रा करें बेफिक्र, बुकिंग हो Yatra.com पर सुरक्षित! 🛫🚆🏨 अभी पाएं बेस्ट डील्स और अपने सफर को यादगार बनाएं- Click here

होली के बाद ट्रेनों और बसों में भारी भीड़?

होली पर्व के बाद यात्रिओ की भारी भीड़ देखि जा रही है। नियमित ट्रेनों के अलावा स्पेशल ट्रेनों में भी सीटे उपलब्ध नहीं हो पा रही है। वही रोडवेज की बसों में भी यात्रियों की भारी भीड़ देखि जा रही है। जिससे सीट के लिए मारा मारी मची हुई है। चाहे इंटरसिटी, आलाहज़रत एक्सप्रेस, त्रिवेणी, जननायक, गुवाहाटी, राज्यरानी और बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भारी संख्या में यात्री सफर कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

होली 2025 में एक्स्प्लोर करे बरेली: झुमका सिटी की अनोखी खूबसूरती और आध्यात्मिक आकर्षण

बरेली, जिसे "झुमका सिटी" और "नाथ नगरी" के नाम से भी जाना जाता है, उत्तर प्रदेश का एक ऐसा...

More Articles Like This