नमस्कार मित्रो कैसे है आप सब आशा करते है आप सब बहुत अच्छे होंगे। मित्रो दिनांक 08 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि से पहले हमारा बरेली शहर को शिवमय किया जाएगा। नव्य, भव्य और दिव्य नाथ कॉरिडोर आकार लेने लगेगा। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) जल्द ही अवस्थापना निधि से नाथ कॉरिडोर के कई काम शुरू कराएगा।
बरेली शहर के मुख्य चौराहों पर द्वार बनाने और भगवान शिव से जुड़े प्रतीक चिह्न डमरू, त्रिशूल, नटराज, नंदी, त्रिपुंड आदि के यूनिपोल लगाने का काम महाशिवरात्रि से पहले पूरा कर लिया जाएगा। बीडीए महाशिवरात्रि पर शहर को शिवमय बनाने की तैयारी कर रहा है। जिसके लिए बीडीए ने तैयारी भी शुरू कर दी है।
जानकारी के लिए बताते चले कि नाथ कॉरिडोर एक बड़ा प्रोजेक्ट है। जिसके अंतर्गत बरेली शहर को शिवमय बनाना है अर्थात बरेली को नाथ नगरी ककहा जाता है और ऐसी को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार बरेली शहर को नाथ कॉरिडोर में बनाना है। जिसके पूरा होने में समय भी लगेगा।
बताते चले कि दिनांक 11 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री ने बरेली दौरे के दौरान नाथ कॉरिडोर के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए थे। सरकार की योजना है कि इस वर्ष महाशिवरात्रि से ही लोगों को नाथ कॉरिडोर की नव्य, भव्य और दिव्य नाथ कॉरिडोर का अहसास होने लगे। जिसके बाद बीडीए ने इसके लिए काम शुरू कर दिया है।