नमस्कार मित्रो कैसे है आप सब आशा करते है आप सब बहुत अच्छे होंगे। मित्रो स्मार्ट सिटी बरेली को और स्मार्ट बनाने के लिए हर तरह के संभव कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में इज्जतनगर रेलवे स्टेशन बरेली में रेल कैफे से लेकर यात्रियों की सुविधाओं का खासा ध्यान रखते हुए यहाँ पर हाईटेक टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है। बरेली सिटी स्टेशन पर यूटीएस एप के माध्यम से यात्रियों को प्लेटफार्म टिकट और अन्य तरह से टिकट बनाने की सुविधा दी जा रही है।
वही पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया है। साथ ही यहाँ की मूवी की थीम पर दुनिया का सबसे बड़ा डायनासोर जिसे रेलवे के स्क्रैप से तैयार किया गया है, जो यहाँ से गुजरने वाले यात्रियों और मुसाफिरों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
बरेली शहर को स्मार्ट सिटी बनाने पर दिया जा रहा ध्यान?
बरेली शहर को स्मार्ट बनाने पर जोर दिया जा रहा है। जिसके लिए वह कठिन प्रयास व मेहनत कर रहे है। जिसके अंतर्गत बरेली के इज्जतनगर रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के इलाकों को स्मार्ट बनाने के लिए स्टेशन के बाहर जानवरों और पशु-पक्षियों के बेहद आकर्षक खूबसूरत मॉडल लगाए जा रहे हैं। जानकारी के लिए बताते चले इन्हे खुद रेलवे के माध्यम से तैयार किए जा रहे हैं।
कारखाने में किया जा रहा तैयार?
मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे कारखाने में स्क्रैप से डायनासोर के ढांचे का निर्माण कर इसे तैयार किया गया है। ऐसे में बरेली स्मार्ट सिटी के सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए ऐसी वस्तुएं लगाई जा रही हैं, जिससे बरेली शहर की सुंदरता बढ़ती जा रही हैं। इन मॉडल को पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल के यांत्रिक कारखाने में ही तैयार किए जा रहे हैं। अब तक यहाँ 6 फुट बड़े (ट्राइसेरा ड्रॉप्स प्रजाति के डायनासोर) और एक मोर का स्टैचू को भी लगाया जा चुका है। वही आने वाले समय में 30 फीट ऊँचा डायनासोर का स्टैचू भी लगाया जाएगा।
यहाँ के अधिकारी बताते है कि बेसिक ट्रेनिंग सेंटर में इन स्टैचू को तैयार किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्य रेलवे के लिए ज्यादा खर्चीला नहीं है। अब सिर्फ इंतज़ार है तो इज्जतनगर रेलवे जंक्शन पर दुनिया का सबसे बड़ा डायनासोर का स्टैचू लगने का, जो यात्रियों और मुसाफिरों के सेल्फी प्वाइंट और आकर्षण का केंद्र बनेगा।
यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर लगे स्टैचू की वजह से शहर और स्टेशन की सुंदरता बढ़ रही है। यह एक सेल्फी प्वाइंट भी बन गया है। खासकर यह पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है, जो पर्यावरण के लिए भी काफी अच्छा है।