Thursday, November 21, 2024
No menu items!

प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के लिए बरेली तैयार, बदायूं रोड सहित इन रास्तों पर वाहनों का प्रवेश रोका गया

Must Read

नमस्कार मित्रो कैसे है आप सब आशा करते है आप[ सभी बहुत अच्छे होंगे। मित्रो जनपद बरेली के भमोरा (देवचरा) में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस जनसभा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने अपना रूट डायवर्जन लागू किया है। जिसके चलते कल यानि गुरुवार को बदायूं रोड पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यह डायवर्जन तब तक रहेगा जब तक प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का कार्यक्रम की समाप्त न हो जाये।

प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के लिए बरेली तैयार, बदायूं रोड सहित इन रास्तों पर वाहनों का प्रवेश रोका गया
प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के लिए बरेली तैयार, बदायूं रोड सहित इन रास्तों पर वाहनों का प्रवेश रोका गया

जानकारी के लिए बताते चले कि यह डायवर्जन बसों पर भी लागू रहेगा जो वाहन बदायूं से बरेली आने वाली रोडवेज एवं निजी बसें थाना फतेहगंज पूर्वी से बड़ा बाईपास, इन्वर्टिस तिराहा, सेटेलाइट होते हुए बरेली आ सकेंगी और ठीक वापसी में भी ये बसें फतेहगंज पूर्वी से बदायूं-दातागंज मार्ग से जा सकेंगी।

भारी वाहनों का आगमन कैसे होगा?

बताते चले की यहाँ वाहनों के आने जाने के लिए यह रूट तैयार किया गया है।

– दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की तरफ से बरेली होकर बदायूं जाने वाले भारी वाहन मिलक से शाहबाद होते हुए बदायूं जा सकेंगे।
– लखनऊ, शाहजहांपुर की तरफ से बरेली होकर बदायूं जाने वाले वाहन शाहजहांपुर से कांठ-जलालाबाद होते हुए बदायूं जाएंगे।
– पीलीभीत की तरफ से बदायूं जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास पर झुमका तिराहा, मीरगंज, मिलक, शाहबाद होते हुए बदायूं जाएंगे।
– बदायूं से बरेली होते हुए दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन शाहबाद होते हुए दिल्ली जा सकेंगे।
– बदायूं से बरेली आने वाले भारी वाहन शाहबाद, मिलक, झुमका तिराहा, बड़ा बाईपास होकर बरेली आ सकेंगे।
– बदायूं से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन बदायूं, जलालाबाद, कांठ, शाहजहांपुर होते हुए जाएंगे।

साथ ही जानकारी के म,मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 25 अप्रैल 2024 की शाम को  4 बजे से बरेली लोकसभा के प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के समर्थन में राजेंद्र नगर में रोड शो करेंगे। यह रोड शो स्वयंवर बारात घर से शुरू होगा और शिवाजी चौक होते हुए शहीद पंकज आरोड़ा चौक तक रूट रहेगा।

होटलों के 100  से अधिक कमरे बुक?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली और उनके रोड शो में व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बरेली में कई विभागों और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पहुंच चुके हैं। उनके रुकने के लिए होटलों आदि में व्यवस्था की जा रही है। होटेलियर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अक्षय आनंद ने बताया कि अफसरों के रुकने के लिए बरेली के होटलों में 100 से अधिक कमरे बुक किए गए हैं। ये कमरे कहीं तीन तो कहीं चार दिन के लिए आरक्षित किए गए हैं। जिन होटलों में कैटरिंग की व्यवस्था नहीं है, वहां बाहर से खाने का इंतजाम किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

सावन में बरेली के इन 7 प्रमुख मंदिरों में करें महादेव के दर्शन, हर मनोकामना होगी पूरी

नमस्कार मित्रो कैसे है आप सब आशा करते है आप सभी बहुत अच्छे होंगे। मित्रो श्रावण मास का महीना...

More Articles Like This