टनकपुर का मां पूर्णागिरि मेला 25 मार्च से शुरू हो चुका है और इसमें श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। टनकपुर-कासगंज-टनकपुर के बीच मेला विशेष ट्रेन का नियमित संचालन सोमवार से शुरू हो गया है। रोडवेज की ओर से बदायूं-टनकपुर के बीच अब एक के स्थान पर दो बसों को चलाया जाएगा। बरेली और रुहेलखंड डिपो ने भी टनकपुर रूट पर बसों की संख्या में इजाफा किया है। पूर्णागिरि मेले में दर्शन के लिए मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बदायूं, बरेली सहित आसपास के अन्य जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। इस रूट पर 05061/05062 टनकपुर-मथुरा-टनकपुर एक मात्र ट्रेन का संचालन बुधवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन ही होता है। कासगंज-टनकपुर के बीच इस ट्रेन में सीटें लगभग फुल हैं। ऐसे में सोमवार से 05451/05452 टनकपुर-कासगंज-टनकपुर पूर्णागिरि मेला विशेष नियमित ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है।
05451 कासगंज-टनकपुर विशेष ट्रेन कासगंज से सुबह पांच बजे चलेगी। 6:30 बजे बदायूं, 7:49 बजे बरेली जंक्शन, 8:05 बजे बरेली सिटी, 8:20 बजे इज्जतनगर, 10:05 बजे पीलीभीत और 11:55 बजे टनकपुर पहुंचेगी।
05452 टनकपुर-कासगंज मेला विशेष ट्रेन दोपहर 2:20 बजे टनकपुर से चलेगी। शाम 5:22 बजे इज्जतनगर, 5:45 बजे बरेली सिटी, 6:25 बजे बरेली जंक्शन, रात आठ बजे बदायूं और 9:45 बजे कासगंज पहुंचेगी।
चार अप्रैल से उपलब्ध हैं सीमित सीटें
05061 टनकपुर-मथुरा विशेष ट्रेन में दो अप्रैल तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। चार, पांच, छह और आठ अप्रैल को क्रमवार 29, 50, 24 और 29 सीटें उपलब्ध हैं। 05062 मथुरा-टनकपुर विशेष ट्रेन में पांच, छह व आठ अप्रैल को क्रमवार 37, 48 व 27 सीटें उपलब्ध हैं। 25 अप्रैल तक अलग-अलग तारीखों में अधिकतम रिक्त सीटों की संख्या 50 है।