Sunday, December 22, 2024
No menu items!

Holi Special Trains: बरेली में होगा 8 स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, होली स्पेशल ट्रेनों का रूट और बरेली में टाइम

Must Read

नमस्कार मित्रो कैसे है आप सब आशा करते है कि आप सब बहुत अच्छे होंगे। मित्रो अमूमन देखा गया है कि हर साल होली आते ही ट्रेनो में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों को अपने घर आने-जाने के लिए ट्रेन में टिकट नहीं मिल पाता। जिस कारण वह अपने घर नहीं जा पाते है। ऐसे में इस बार भी 25 मार्च को होली है। जिसको देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे हर साल होली के मौके पर बहुत ही स्पेशल गाड़ियों को चलाने का  ऐलान करता है।

Holi Special Trains: 8 special trains will stop in Bareilly, route of Holi special trains and time in Bareilly.
Holi Special Trains: 8 special trains will stop in Bareilly, route of Holi special trains and time in Bareilly.

इस बार भी रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते देश के कई शहरों को जोड़ते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।  अगर आप भी इस बार होली पर अपने घर जाने का प्लान कर रहे हैं लेकिन कंफर्म टिकट का इंतजार कर रहे हैं तो इन ट्रेनों में आप टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे के मुख्य जंक्शन अधिकारी पंकज कुमार सिंह बताते हैं कि होली के त्योहार को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा इन सभी ट्रेनों को चलाने के लिए निर्देश आ चुके हैं।

और जल्द ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों को जल्द ही संचालित किया जाएगा। ट्रेनों में यात्रियों के बढ़ रहे दबाव के बीच रेलवे ने पिछले दिनों 20 से 30 मार्च तक अप-डाउन 8 होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया था। इनमें बरेली होते हुए अप-डाउन आनंद विहार-छपरा, आनंद विहार-गोरखपुर और टनकपुर-मदार, टनकपुर-दौराई होली स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

यह भी पढ़े- देश के 12 प्रमुख एयरपोर्ट से जुडे़गा बरेली JettWings Airways को मिली सहमति

होली स्पेशल ट्रेनों का रूट और बरेली में टाइम
01664 आनंद विहार- सहरसा होली स्पेशल ट्रेन 25 मार्च को आनंद विहार से सुबह 11:10 बजे चलने के बाद दोपहर 1:53 बजे बरेली आएगी. हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया होते हुए दूसरे दिन सुबह 11:20 बजे सहरसा पहुंचेगी.

⦁ 04010 आनंद विहार-जोगबनी होली स्पेशल ट्रेन 26 मार्च को आनंद विहार से रात 11:45 बजे चलने के बाद मुरादाबाद होते हुए सुबह 5:27 बजे बरेली आएगी. सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, सीवान होते हुए दूसरे दिन सुबह 5:20 बजे जोगबानी पहुंचेगी.

⦁ 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन 22 से 29 मार्च तक मंगलवार और शुक्रवार को सीतामढ़ी से रात 11:30 बजे चलने के बाद अगले दिन रात 10:05 बजे बरेली आएगी और 01.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

⦁ 05005 गोरखपुर-अमृतसर होली स्पेशल ट्रेन 20 और 27 मार्च को गोरखपुर से दोपहर 2:40 बजे चलने के बाद रात 11:10 बजे बरेली आएगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी.

⦁ 04067 दरभंगा-दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन दरभंगा से शाम छह बजे चलने के बाद दूसरे दिन दोपहर 12:02 बजे बरेली आएगी और शाम 16:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

⦁ 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन 21 और 28 मार्च को चंडीगढ़ से रात 11:15 बजे चलने के बाद अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद होते हुए अगले दिन सुबह 7:42 बजे बरेली आएगी. और लखनऊ, गोंडा, बस्ती होते हुए शाम को 6:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

⦁ 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी होली स्पेशल ट्रेन 22 से 29 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार ओर शुक्रवार को नई दिल्ली से रात 12:01 बजे चलेगी. सुबह 05:02 बजे बरेली आएगी और रात 10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली एक उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति की झलक

नमस्कार मित्रो कैसे है आप सब आशा करते है कि आप सभी बहुत अच्छे होंगे, मित्रो आर्मी पब्लिक स्कूल...

More Articles Like This