Monday, April 21, 2025
No menu items!

बालामऊ में प्लेटफॉर्म के निर्माण के कारण 28 फरवरी से 11 मार्च तक 14 ट्रेने निरस्त आलाहज़रत एक्सप्रेस भी प्रभावित

Must Read

रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। बालामऊ में नए प्लेटफॉर्म के निर्माण और पुनर्निर्माण कार्यों के चलते रेल संचालन बाधित रहेगा। इस कारण लखनऊ-बालामऊ समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का सञ्चालन 28 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक निरस्त कर दिया गया है। वही मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाले बालामऊ स्टेशन पर निर्माण कार्य तेज़ी से किया जा रहा है, यही वजह है जिसके कारण यात्रिओं को असुविधा का सामना करना पढ़ रहा है।

बालामऊ में प्लेटफॉर्म के निर्माण के कारण 28 फरवरी से 11 मार्च तक 14 ट्रेने निरस्त, आलाहज़रत एक्सप्रेस भी प्रभावित
बालामऊ में प्लेटफॉर्म के निर्माण के कारण 28 फरवरी से 11 मार्च तक 14 ट्रेने निरस्त आलाहज़रत एक्सप्रेस भी प्रभावित

इन ट्रेनों को किया गया है निरस्त 

रेलवे प्रशासन द्वारा दिनांक 11 मार्च 2025 तक जिन 14 ट्रेनों को निरस्त किया गया है, उनमे से मुख्य रूप से शामिल है:

  • लखनऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर।
  • लखनऊ-बालामऊ पैसेंजर।
  • शाहजहांपुर-बालामऊ पैसेंजर।
  • सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर पैसेंजर।
  • सीतापुर सिटी-कानपूर सेंट्रल।
  • बालामऊ – सीतापुर जंक्शन।

01 मार्च को चार घंटे बिलम्ब से चलायी जाएगी आलाहज़रत एक्सप्रेस 

वही जानकारी के लिए बताते चले कि उत्तर रेलवे के मेहरौली-डासना खंड में आटोमेटिक ब्लॉकिंग सिग्नलिंग की कमीशनिंग के चलते ब्लॉक चल रहा है। इस कारण एक फरवरी से 01 मार्च तक इस ब्लॉक का प्रभाव ट्रेनों के संचालन पर पड़ेगा। जिस कारण आला हज़रत ट्रेन के अलावा और भी अन्य ट्रेनों पर इस ब्लॉकिंग का असर दिखाई देगा। जिसके कारण कुछ ट्रेन नियंत्रित होकर चलाई जाएँगी।

  • 28 फरवरी 2025″ किशन गंज – अजमेर गरिब नवाज (15715)- 30 मिनट की देरी।
  • 28 फरवरी 2025″ मुज्जफरपुर- आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस  (12211)- 60 मिनट की देरी।
  • 28 फरवरी 2025″ मालदा टाउन एक्सप्रेस  (13429)- 60 मिनट की देरी।
  • 27 फरवरी 2025″ डिब्रूगढ़- नई दिल्ली राजधानी (25503)- 90 मिनट की देरी।
  • 28 फरवरी 2025″ दानापुर – आनंद विहार  (13257)- 240 मिनट की देरी।

रिशिड्यूल होकर चलेगी ये ट्रेन 

  • 01 मार्च को 14311 बरेली -भुज आला हज़रत एक्सप्रेस को बरेली से 240 मिनट की देरी से चलाई जाएगी
  • 01 मार्च को 20504  नयी दिल्ली डिब्रूगढ़ नयी दिल्ली 120 मिनट की देरी से चलाई जाएगी
  • 01 मार्च को 12204  अमृत सर सहरसा अमृत सर से 150 मिनट की देरी से चलाई जाएगी

यात्रियों को हो रही है असुविधा 

वही बालामऊ पर रेलवे के इस निर्माण कार्यों और ब्लॉक के चलते यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पढ़ रही है। पिछले कुछ दिनों से बरेली और उसके आसपास के स्टेशनो पर यात्रियों को कई कई घंटो का इंतज़ार करना पड़ रहा है। गुरुवार को फरक्का एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेने निरस्त की गयी, जब की कुछ ट्रेने चार घंटे विलम्ब से चली।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया हैकि वे यात्रा से पहले ट्रेन की वर्तमान स्थिति की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन से जरूर प्राप्त कर ले, जिससे उन्हें अनावशयक रूप से असुविधा से बचाया जा सके।

यह भी पढ़े- मुरादाबाद से बरेली ट्रेन यात्रा: समय, ट्रेनों की सूची और यात्रा टिप्स

यात्रियों को हो रही परेशानी

बालामऊ स्टेशन पर निर्माण कार्यों और ब्लॉक के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से बरेली जंक्शन और आसपास के स्टेशनों पर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। गुरुवार को फरक्का एक्सप्रेस समेत सात से आठ ट्रेनें निरस्त की गईं, जबकि कुछ ट्रेनें चार घंटे तक विलंब से चलीं।

रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध कर रहा है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन या ऑनलाइन पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त कर लें, जिससे उन्हें अनावश्यक असुविधा से बचाया जा सके।

भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट : click here

इसके अलावा, ट्रेन की वर्तमान स्थिति, पंजीकरण, टिकट बुकिंग और अन्य सेवाओं के लिए आप इन वेबसाइट का प्रयोग कर सकते है।

Irctc (भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम )- Click Here 

रेलवे आरक्षण और ट्रेन सुचना के लिए – Click here 

ये वेबसाइटस भारतीय रेलवे से सम्बंधित सभी जानकारी और सेवाएं प्रदान करती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

माँ पूर्णागिरि मेला स्पेशल ट्रेन: बरेली-टनकपुर रूट पर विशेष सुविधा

पूर्वोत्तर रेलवे इज़्ज़तनगर मंडल ने श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए माँ पूर्णागिरी मेला स्पेशल ट्रेन का सञ्चालन शुरू कर...

More Articles Like This