Sunday, December 22, 2024
No menu items!

आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली एक उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति की झलक

Must Read

नमस्कार मित्रो कैसे है आप सब आशा करते है कि आप सभी बहुत अच्छे होंगे, मित्रो आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली (Army Public School Bareilly) की बात की जाए तो इस स्कूल का संचालन भारतीय सेना द्वारा किया जाता है। जोकि एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है, जहा शिक्षा को आधुनिक पद्धतियों और अनुशासन के साथ प्रस्तुत किया जाता है। इस स्कूल में शिक्षा प्रदान करने की प्रक्रिया केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छात्रों के समग्र विकास पर भी केंद्रित है।

1-शिक्षण की पद्धति और पाठ्यक्रम?

आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली (Army Public School Bareilly) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से सम्बद्ध है और यहाँ कक्षा 1 से 12 तक की शिक्षा प्रदान की जाती है। इस स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम और डिजिटल लर्निंग टूल्स का उपयोग किया जाता है। जिससे यहाँ बच्चो को विषय समझने में काफी आसानी हो जाती है। शिक्षकों का मुख्य उद्देश्य बच्चो को केवल उनके विषय में पारगत करना नहीं है बल्कि उनके तार्किक और रचनात्मक रूप से सोचने के लिए भी प्रेरित करना भी है।

2-अनुशासन और नैतिक शिक्षा?

यहाँ की शिक्षा प्रणाली में अनुशासन और नैतिक मूल्यों पर विशेष ध्यान दिया जाता है यहाँ पढ़ने वाले बच्चो को समय प्रबंधन, और अच्छा इंसान बनने की शिक्षा दी जाती है।

3-व्यावहारिक शिक्षा?

व्यावहारिक शिक्षा को प्रायोगिक और बास्तविक जीवन से जोड़ने के लिए प्रयोगशालाऔ का विशेष योगदान है।

विज्ञानं प्रयोगशाला: विज्ञानं प्रयोगशाला के अंतर्गत बच्चो को रसायन विज्ञानं, जीव विज्ञानं और भौतिक विज्ञानं के प्रयोगो के माँध्यम से वैज्ञानिक दृश्टिकोण विकसित करने का अवसर मितला है।

कंप्यूटर लैब: तकनीक ज्ञान और कौशल के विकास के लिए अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब की व्यवस्था है।

4-सह-पाठ्यक्रम गतिविधिया?

पढाई के साथ-साथ छात्रों के व्यक्तित्व के लिए सह पाठ्यक्रम गतिविधयों भी सामान रूप से महत्वपूर्ण है इसमें खेल-कूद, कला, संगीत, नृत्य, वाद-विवाद और निबंधन लेखन जैसी गतिविधया शामिल है। ये गतिविधियां स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों में आत्म विश्वास और टीम वर्क की भावना विकसित करती है।

5-पुस्तकालय और स्व अध्ययन?

स्कूल का पुस्तकालय छात्रों को एक शांत और प्रेणादायक वातावरण प्रदान करता है। यहाँ विषय से सम्बंधित पुस्तके, पत्रिकाएं, और शोध सामग्री उपलब्ध है, जो बच्चो के ज्ञान को सम्बृद्ध करती है।

यह भी पढ़े:-बरेली के 5 टॉप स्कूल

6-शारीरिक और मानसिक विकास?

आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली (Army Public School Bareilly) में शिक्षा का उद्देश्य केवल अकादमिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं है यहाँ खेल कूद और योग जैसी गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाता है।

7-शिक्षक- छात्र सम्बन्ध?

आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली (Army Public School Bareilly) में शिक्षकों और छात्रों के बीच के मजबूत सम्बन्ध होता है।  शिक्षक छात्रों की जरूरतों को समझते है और उनकी कमजोरियों पर काम करने के लिए प्रेरित करता है।

निष्कर्ष?

आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली (Army Public School Bareilly) शिक्षा के क्षेत्र में अनुसाशन, नैतिकता और अत्याधुनिक तकनीक का बेह्तरीन समायोजन है। यहाँ की शिक्षण पद्धति छात्रों को न केवल एक बेहतर विद्यार्थी बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक भी बनती है यह एक ऐसी जगह है जहा से बच्चो के सपनो को एक ऊँची उड़ान मिलती है।

मित्रो आशा करते है आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा।  अगर आपको यह लेख पसंद आया होतो आप कमेंट में आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली (Army Public School Bareilly) के बारे में अपने विचार जरूर व्यक्त करे।

ऑफिसियल वेबसाइट –armypublicschoolbly

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बरेली के डमरू चौराहे से त्रिवटी नाथ मंदिर तक मॉडल रोड बनाने की तैयारी शहर को मिलेगा जल्द ही नया स्वरुप

बरेली ऐसा डमरू चौराहे से त्रिवटी नाथ मंदिर तक के मार्ग को मॉडल रोड में बदलने की महत्वकांछी योजना...

More Articles Like This